ब्यूरो (संजय सिंह) हिमाचल प्रदेश लाइव न्यूज़
रामपुर बुशहर [रतनपुर] रतनपुर बस स्टैंड से रोजाना बड़ी संख्या में यात्री ज्यूरी , कौशगर , मझेवली , रामपुर , किन्नौर ,बसारा , सनारसा आदि स्थानों की ओर यात्रा करते हैं। बस स्टैंड की दशा को देखकर कई नागरिक लौट जाते हैं।
पूरे बस स्टैंड की सड़क उखड़ी हुई है।बरसात के मौसम मे तो पूरे रोड पर पानी और कीचड़ पसरा रहता है। कई बार यात्री शौचालय ना होने की वजह से पीछे की झाड़ियों में ही शौच के लिए चले जाते हैं। लंबे समय से शौचालय ना होने की कारण से बस स्टैंड पर आने वाले ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को उठाना पड़ रही है।बस स्टैंड के हाल-बेहाल बने हुए है। शौच के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है।