संवाददाता/प्रदीप चंदेल
हिमाचल प्रदेश के श्री हिंदू तख्त ने अपने राज्यों के प्रभारियों और अन्य पदाधिकारी की घोषणा की है!जिसमें श्री नैना देवी मंदिर से पुजारी मनीष गौतम को हिंदू तख्त का हिमाचल प्रहरी बनाया गया है !और उन्हें हिमाचल श्री हिंदू तख्त के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया !मनीष गौतम ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें जो कार्यभार सौंपा गया है वह श्री हिंदू तख्त का तरह दिल से आभार प्रकट करते हैं !जो विश्वास उनपर किया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करते रहेंगे !उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म के उत्थान के लिए हमेशा समय तत्पर रहेंगे।