संवाददाता/ प्रदीप चंदेल
हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में आज। श्रावण अष्टमी पूजन की धूम है ।
श्रावण अष्टमी का आज विशेष दिन है और माता जी के दरबार में रिमझिम बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं की भरमार है।पंजाब हिमाचल हरियाणा दिल्ली यूपी बिहार और अन्य प्रदेशों से श्रद्धालु अष्टमी पूजन के लिए माता के दरबार में पहुंच रहे हैं।
श्रावण अष्टमी के दिन हवन यज्ञ पूजा पाठ कन्या पूजन का विशेष महत्व है ।जो भी श्रद्धालु इस दिन माता जी को हलवे का भोग लगता है और कन्या पूजन करता है हवन करता है । माता रानी उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती है।
अष्टमी के चलते पुलिस और प्रशासन के द्वारा भी पुख़्ता बंदोबस्त किए गए हैं जहां पर पूरा मंदिर परिसर ऊंचे जयकारों से गूंज रहा है वहीं पर चप्पे चप्पे पर पुलिस सुरक्षा कर्मियों का पहरा है।श्रद्धालुओं को लंबी-लंबी लाइनों में माता जी के दर्शनों के लिए भेजा जा रहा है और श्रद्धालुओं की आस्था देखते ही बनती है।