संवाददाता /प्रदीप चंदेल
नयना देवी मंदिर न्यास श्री नयना देवी जी के कर्मचारी यूनियन ने गत दिवस श्री नयना देवी जी में मुकेश अग्निहोत्री उपमुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार को एक भेंट के दोरान मांग पत्र सौंपा।यूनियन के प्रधान सुनील चंदेल, सचिव अनिल शर्मा के साथ अश्विनी कुमार अधीक्षक, हरीश, अरविंद शौरी, सुरजीत कुमार ,सुनील दत्त कनिष्ठ अभियंता दीपक कुमार उपप्रधान तथा राकेश शर्मा इत्यादि समस्त कार्यकारिणी उपस्थिति थे ।मंदिर न्यास कर्मचारी यूनियन द्वारा उप मुख्यमंत्री से तीन मांगों हेतु मांग पत्र दिया गया ! मांग पत्र में मंदिर श्री नयना देवी जी जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश में आयुक्त मंदिर संयुक्त आयुक्त मंदिर एवं मंदिर अधिकारी की वित्तीय शक्तियां बढ़ाने वाले मांग की गयी ताकि न्यास के निर्माण कार्य को तेजी से करवाया जा सके ।कर्मचारी यूनियन ने मांग रखी कि मंदिर न्यास श्री नयना देवी जी जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश में कार्यरत कर्मचारियों को इंप्लाइज बाई लाज 2022 एवं आर एंड पी रूल्स अनुमोदित करवाने तथा मंदिर न्यास श्री नयना देवी जी में कार्यरत कर्मचारियों को पेंशन प्रदान करने वाले अनुरोध किया गया इससे पूर्व मंदिर न्यास कर्मचारी यूनियन ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया गया तथा न्यास कर्मचारियों की मांगों को सहानुभूति पूर्वक सरकार से स्वीकृत करवाने के लिए अनुरोध किया गया।