Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

इंटक का प्रतिनिधिमण्डल श्री रवी ठाकुर विधायक, लौहल-स्पिति 29-08-2023 को रामपुर बुशैहर में मिला

ब्यूरो शिमला / संजय सिंह

इंटक का प्रतिनिधिमण्डल  श्री रवी ठाकुर विधायक, लौहल-स्पिति से आज, 29-08-2023 को रामपुर बुशैहर में मिला। प्रतिनिधीमंडल बिहारी सेवगी, उपाध्यक्ष इंटक हिमाचल, प्रिंस शर्मा, अध्यक्ष, इंटक, रामपुर विधानसभा क्षेत्र और दयाल पालसरा थे।*

*प्रतिनिधिमण्डल ने जिला लाहौल-स्पिति में सिमा सड़क संगठन(बीआरओ) में कार्यरत लगभग 3500/- आकास्मिक भुगतान मजदूर(casual paid labour) की समस्याओं पर चर्चा की जिसमें मुख्य रूप से;*

*बीआरओ द्वारा काजा-ग्रेमफू सड़क को चौड़ा करने का ठेका निजी ठेकेदार को दे दिया है। वर्तमान में इसमें सड़क में कार्यरत किसी भी CPL को नौकरी से न निकला जाए। इनकी नौकरी सुरक्षा के लिए विशेष फण्ड उपलब्ध करवाने के विषय की DGBR के समक्ष उठाया जाए।*

*श्रमिक कल्याण बोर्ड में पंजीकृत दीपक प्रोजेक्ट/बीआरओ व अन्य निर्माण मजदूर को बोर्ड तुरंत लाभांश लाभार्थियों को भुगतान करें।*

*विधायक रवी ठाकुर ने इंटक प्रतिनिधि मण्डल को कहा कि उन्हीने इंटक के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय बाबा अमर जीत सिंह के साथ सेवा दल में काम किया है।  वे इंटक के मजदूर हित में काम के तरीके से वाकिफ है।*

उन्होंने इंटक आश्वाशन दिया कि वह हर संभव सहायता करेंगे। वह जल्द ही ग्रेफ, सिमा सड़क संगठन(बीआरओ) में कार्यरत मजदूरों की यूनियन दीपक प्रोजेक्ट वर्करज यूनियन(सम्बन्धित इंटक) की लाहौल में शीघ्र बुलाए जाएगी। जिसमे आगामी रणनीति बनाई जाएगी। सीमा सड़क संगठन के मजदूरों की समस्याओं को DGBR, प्रदेश और केंद्र सरकार से उठाएंगे।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *