(संवाददाता) देवराज ठकुर
रामपुर बुशहर में आज के इस वक्त में ट्रैफिक इतना ज्यादा बढ़ गया है जिस कारण वश हर दिन जाम लगना एक आम बात हो गई है । नए बस स्टैंड से लेकर लवी मैदान तक इतना जाम लगता है कि जाम खुलने में एक घंटा लग जाता है । इस रोड में हजारों आदमी सफर करते है यहां से कॉलेज स्टूडेंट , पी डब्ल्यू विभाग के कर्मचारी तथा बिजली बोर्ड के कर्मचारी स्कूल के बच्चे पैदल सफर करते हैं । यहां पर इस बीच में लगने वाला जाम हादसे को भी न्योता दे सकता है , यहां इस रोड में जाम लगने का कारण रोड में दोनों किनारे में गाड़ियों के गलत तरीके से पार्क करना है । सुबह 10:00 बजे के बाद जब सारे ऑफिस खुल जाते हैं तो ऑफिस के कर्मचारी अपने गाड़ियों को रोड में दोनों किनारे पर पार्क करते हैं जिस कारण बसों को पास देने के लिए जगह नहीं बच पाती है । प्रशासन के लिए यह एक चुनौती बना हुआ है कि इस जाम लगने की समस्या से कैसे उभरा जाए ? बीच में रोड का कम चौड़ा होना भी जाम लगने का एक मुख्य कारण है । प्रशासन को इस जाम लगने की समस्या के समाधान के लिए इस रोड को चौड़ा भी करना होगा । रोड में चलने वाले राहगीरों को हर दिन इस समस्या से जूझना पड़ता है , इस जाम को हटाने के लिए प्रशासन को कड़े से कड़ा कदम उठाना होगा
रामपुर बुशहर के न्यू बस स्टैंड के समीप बढ़ते हुए ट्रैफिक से बढ़ी जाम की समस्या, जनता परेशान

