संवाददाता/रामेश्वर दयाल
रामपुर में दिन प्रतिदिन चोरों का हौसला बढ़ रहा है। आय दिन ऐसी घटना सामने आ रही है जिस से लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। चोर रात को अपने काम को अंजाम दे रहे हैं।चोर रात को गाड़ियों की टंकी की पाइप काट कर डीजल और पेट्रोल निकाल रहे है।चोर तेल तक ही नहीं गाड़ी की बैटरी और टायर निकाल कर गाड़ी को पत्थर पर खड़ा कर रहे हैं जिस से गाड़ी के मालिक परेशान हैं।गाड़ी के मालिकों का कहना है,कि गाड़ी को बाहर खड़ी करना मुश्किल हो गया है। गाड़ी मालिकों का कहना है कि शाम को गाड़ी पार्क कर के जब सुबह आते है गाड़ी की टंकी की पाइप कटी पाई जाती है या टायर निकाल कर गाड़ी पत्थर पर खड़ी पाई जाती है गाड़ी मालिकों की परेशानियां बड़ी है परंतु अभी तक चोर पकड़े नहीं गए है जिस से चोरों का हौसला बढ़ता जा रहा है। चोरों ने रामपुर के आसपास के क्षेत्र ज्यूरी, सराहन, बधाल ,गसो, रतनपुर, झाकड़ी के क्षेत्रों में नाक में दम कर रखा है