संवाददाता /वीरेन्द्र ठाकुर
राजकीय डिग्री महाविद्यालय रिवालसर में 14 सितम्बर 2023 को हिंदी विभाग द्वारा ‘हिंदी दिवस’ को एक पर्व के रूप में बड़े उत्साह और धूम-धाम के साथ मनाया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. दीपक गौतम जी उपस्थित रहे ।
मुख्य अतिथि के साथ महाविद्यालय के आचार्य वर्ग जिनमें प्रो. मनोज कुमार, डॉ. ओ. पी. ठाकुर, डॉ. ब्रजनंदन कपूर, तथा ग़ैर शिक्षक वर्ग और लगभग 120 छात्र विशेष रूप से उपस्थित रहें
।कार्यक्रम के आयोजक हिंदी विभाग के अध्यक्ष स० आचार्य कुलदीप कुमार ने मंच का संचालन किया, साथ ही हिंदी दिवस में रोज़गार की अपार संभावनाओं पर अपने विचार छात्रों के समक्ष रखें । मुख्य अतिथि महोदय ने भी छात्रों को हिंदी भाषा के महत्व और हिंदी की सरलता, सहजता और लोकप्रियता के विषय में बताया। साथ ही हिंदी दिवस के सफल आयोजन और हिंदी विभाग के इस अथक प्रयास की सराहना की तथा प्रतिभागियों को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में पुरस्कृत करने की बात की। इस अवसर पर महाविद्यालय में नारा लेखन, कविता पाठ, भाषण, हिंदी सुलेख तथा हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया | जिनमें कुल 48 प्रतिभागियों ने भाग लिया |
उपर्युक्त समस्त प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ. यादविंदर शर्मा, प्रो. अंजली परमार तथा प्रो. यश पाल ने अपने ज्ञान और अनुभव से विजेताओं के परिणाम निकाले । प्रतियोगिताओं में विजेता छात्रों की सूची निम्न प्रकार से—
नारा लेखन- में प्रथम – संदीप कुमार, द्वितीय- रक्षा देवी, तृतीय- अरुण शर्मा
हिंदी सुलेख प्रतियोगिता में – प्रथम- यशपाल, द्वितीय- दिनेश कुमार, तृतीय- प्रियंका
हिंदी भाषण प्रतियोगिता में- प्रथम- यशपाल, द्वितीय- दिनेश कुमार तृतीय- दीक्षा और मीना देवी
हिंदी कविता पाठ में- प्रथम- रक्षा देवी, द्वितीय- दिनेश कुमार, तृतीय- यशपाल
हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में- प्रथम स्थान में मानसी और अंजली, द्वितीय स्थान पर रितिक और किरण, तृतीय स्थान पर नमन व रक्षा रहे ।