रोहित कौशल
सुंदरनगर,17 सितंबर: हिमाचल प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। आए दिनों कहीं महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे हैं तो कहीं गरीब व असहाय लोगों के मर्डर हो रहे हैं। प्रदेश में चरमराती कानून व्यवस्था को लेकर सुन्दरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने सरकार को कठघरे में खड़ा किया है।
उन्होंने सुक्खू सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कैसा व्यवस्था परिवर्तन है जहां महिलाओं के साथ अत्याचार किया जा रहा है। सीएम के गृह जिले में जहां एक महिला का पहले मुहं काला किया जाता है उसके बाद उस महिला के साथ अमानवीय व्यवहार कर बाल काट दिए जाते हैं। लेकिन उससे भी बड़ा दुर्भाग्य तब होता है जब उस महिला के साथ हो रही इस घटना की वीडियो बनाई जाती है जो सोशल मीडिया पर बड़े दिनों बाद वायरल होती है। लेकिन इससे बड़ा दुर्भाग्य तब होता है जब मीडिया के माध्यम से खबर चलती है लेकिन प्रदेश सरकार की पुलिस फिर भी गहरी निंद्रा में सोई होती है और मूकदर्शक बनी रहती है। मीडिया में खबर चलने के बाद मामले को दबाने और लीपापोती करने के लिए पुलिस ने कुछ लोगों पर मामला दर्ज किया और आनन फानन में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया। लेकिन सवाल यह है कि क्या सुक्खू सरकार में ऐसा व्यवस्था परिवर्तन हुआ है जहां महिलाएं अपने आपको असुरक्षित महसूस करने के लिए मजबूर हो रही हैं और सरकार मूकदर्शक बनी हुई हैं वह भी सीएम के गृह जिले में। इस मामले पर सीएम के मुंह से एक शब्द तक नहीं निकल पा रहा है। राकेश जम्वाल ने प्रदेश सरकार से इस मामले पर दोषियों के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। ताकि भविष्य में इस तरह की घटना सामने न हो सके। उन्होंने कहा कि इस तरह की यह पहली घटना हिमाचल प्रदेश मे हुई है जिसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है।
राकेश जम्वाल ने सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल करते हुए कहा कि इससे पूर्व भी चंबा व सोलन में गरीब व असहाय लोगों के मर्डर की घटनाएं सामने आई हैं जहां एक अमानवीय घटना में एक युवक के कई टुकड़े कर नाले में फैंके थे लेकिन प्रदेश सरकार अब तक दोषियों के खिलाफ कोई उचित कार्रवाई नहीं कर पाई है। प्रदेश में ऐसी वारदातों के बाद कोई भी व्यक्ति अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहा है। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर प्रदेश का युवा नशे की गर्त में लगातार जा रहा है लेकिन यहां की पुलिस कुछ लोगों को गिरफ्तार कर मामले को दबाने की लीपापोती करती है। आज प्रदेश में ऐसी हालात हो गई है कि नौजवान पीढ़ी चिट्टे का सेवन कर रही है। जिससे प्रदेश में क्राइम रेट लगातार बढ़ता जा रहा है। दूसरी तरफ प्रदेश पुलिस सिर्फ नशा सेवकों को गिरफ्तार करती है लेकिन नशा तस्करों पर नकेल नहीं कस पा रही है। राकेश जम्वाल ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सरकार से गम्भीरता से कड़े कदम उठाने की मांग की है।