संवाददाता,वीरेन्द्र ठाकुर
मंडी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रिवालसर के एनसीसी और एन एस एस इकाई के कैडेट्स के द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता रैली, नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता पर आधारित कविताएं रिवालसर बाजार में प्रस्तुत की गई।
नुक्कड़ नाटक रेन शेल्टर,पीएनबी व नगर पंचायत के सामने किया गया। स्वच्छता रैली का आरंभ पाठशाला परिसर से हुआ तथा रिवालसर बाजार, झील परिक्रमा व चिड़िया घर से होते हुए बस स्टैंड पर संपन्न हुई। इस अवसर पर इन कैडेट्स के द्वारा रिवालसर बाजार में साफ सफाई की गई। सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग करने का लोगों को जागरूकता संदेश दिया गया। इसी स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत पुनीत सागर अभियान के तहत रिवालसर झील परिसर में घाटों की पैडियों की साफ सफाई की गई। परिसर में फैली बोतल, प्लास्टिक के रैपर्स को cadet के द्वारा एकत्र किया गया।
इसी मुहिम की अगली कड़ी में बच्चों ने परिवार स्वास्थ्य चिड़ियाघर परिसर में फैली हुई शीशे की बोतलों प्लास्टिक की बोतलों में कूड़े कचरे को एकत्र किया तथा पीएनबी रिवालसर फॉरेस्ट विभाग के द्वारा बच्चों को अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी।
इस अवसर पर पीएनबी बैंक रिवालसर के वरिष्ठ मैनेजर श्री सृजय सिंघा, व PNB के स्टाफ में सुशील कुमार, प्रदीप कुमार, लेख राज शर्मा, दूनी चंद, पवन कुमार उपाध्यक्ष नगर पंचायत रिवालसर श्री कमल प्रकाश गुप्ता व नगर पंचायत का स्टाफ तथा श्री उमाकांत शर्मा बीओ अजय ठाकुर फोरेस्ट गार्ड वाइल्ड लाइफ रिवालसर, 2एचपी बीएन एनसीसी मण्डी के सीएम चंचल राम, एनसीसी प्रभारी व प्रवक्ता हिंदी नरेंद्र कुमार, कमलेश शर्मा एसएमसी प्रधान, प्रवक्ता राजनीतिक शास्त्र किशन चंद, बीआरसीसी शिक्षा खण्ड रिवालसर ओम प्रकाश व नगर पंचायत रिवालसर का स्टाफ व बैक का पूरा स्टाफ रहा। इस स्वच्छता मौजूद रैली में एनसीसी के 46 कैडेट्स ने भाग लिया। श्री ओम प्रकाश बीआरसीसी शिक्षा खण्ड रिवालसर ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया अंतू सभी कैडेट्स को रिफ्रेशमेंट भी वितरित किया गया । बच्चों के लिए रिफ्रेशमेंट का आयोजन पीएनबी रिवालसर, नगर पंचायत रिवालसर व वाइल्ड लाइफ रिवालसर विभाग के द्वारा किया गया।