राजीव बहल,जोगिंदर नगर
महात्मा गांधी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा दिवस मनाया जा रहा है, जिसकी थीम है स्वच्छता ही सेवा व श्रमदान।
पीपल फिटनेस एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट ट्रस्ट मंगयाल व गोपी युवक मंडल मंगयाल व प्रशिक्षण केंद्र जोगिंदर नगर के खिलाड़ियों के द्वारा मिलकर 1अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक इस सात दिवसीय पखवाडे में प्राकृतिक स्त्रोतो की सफाई,गांव में जाकर लोगों को स्वच्छता व स्वास्थ्य के लाभ,चिकित्सालय, खेल स्टेडियम, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, कॉलेज,स्कूल में सफाई अभियान चलाया जाएगा।
प्रशिक्षक गोपाल ठाकुर ने बताया कि इस ‘स्वच्छता ही सेवा’अभियान में 100 धावक व धविकाए भाग ले रहे हैं,जो अपना खेल प्रशिक्षण को जारी रखते इस पुनित कार्य के लिए समय निकाल कर भाग लेंगे।
आज प्रथम चरण में खिलाड़ियों द्वारा दुल बनाड गांव में बावड़ी सफाई, हराबाग, ढेलू,सेयी गांव के अलावा जोगिंदर नगर व लड भडौल में भिन्न-भिन्न गांव मे 25 प्राकृतिक जल स्त्रोतो की सफाई अभियान चलाया तथा गांव के स्थानीय लोगों को स्वच्छता के बारे जागरूक किया। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की प्रतिमा को स्वच्छ श्रद्धांजली द्वीप जलाकर दी जाएगी तथा स्वच्छता ही सेवा थीम पर सात दिवसीय पखवाड़े के लिए शपथ ली जाएगी। पीपल फिटनेस एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट ट्रस्ट व गोपी युवक मंडल, भारत सरकार नीति आयोग के साथ जुडा हुआ है।