बिलासपुर प्रदीप चंदेल
शारदीय नवरात्रे विख्यात तीर्थ स्थल श्री नयना देवी जी में रविवार 15 अक्तूबर को आरम्भ हो रहे हैं न्यास ने इस संदर्भ में यात्रियों की सुरक्षा हेतु सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए है ! हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी लाखों की संख्या में श्रधालुओं की आने की उम्मीद है !
एस डी एम् धर्मपाल को मेला अधिकारी तथा डी एस पी विक्रांत को पुलिस मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है उधर मन्दिर अधिकारी विपिन ठाकुर के अनुसार इस बार भी मन्दिर न्यास ने 175 अस्थाई कर्मचारियों को नियुक्त किया है उन्होंने बताया कि माता रानी के दरबार को सजाया गया है तथा जे बी डी ग्रुप हरियाणा ने इस बार भी माता जी का सदाव्रत लंगर का आयोजन करेगा तथा इसमें वर्त रखने वाले श्रद्धालुओं को भी भोजन उपलब्ध होगा !
उन्होंने कहा कि इस बार भी 100 से जयादा सी सी टी वी केमरों से हर गतिविधियों पर नजर रहेगी ! श्रधालुओं की श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए मंदिर के सभी कर्मचारियों को अपनी अपनी ड्यूटी निभाने को कहा है तथा यात्रिओं के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार अपनाने को कहा उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की शिकायत पर तुरंत कार्यवाई होगी तथा सख्ती से निपटा जाएगा !
नयना देवी पुलिस के डी एस पी विक्रांत बोंसरा ने बताया कि इस बार भी पूर्व की तरह 350 पुलिस तथा होमगार्ड्स के जवान तैनात किये जायेंगे ! हर वर्ष की भाँती इस बार भी नयना देवी को 9 सेक्टरों में विभाजित किया गया है हर सेक्टर में सेक्टर अधिकारी नियुक्त किये गए है तथा यात्रिओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है ! मन्दिर के अंदर कडाह प्रशाद तथा नारियल पर प्रतिबन्ध रहेगा ! उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से मन्दिर में आने के लिए शांतिपूर्वक व्यवहार अपनाने के लिए आग्रह किया तथा पुलिस द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसारं अनुसरण करने के लिए कहा ! उन्होने बताया कि इस बार भी बड़ी गाड़ियों को कोलां वाला टोबा में रोका जाएगा तथा गुफा तक मात्र छोटी गाड़ियां ही आ जा सकेंगी तथा भीड़ बढ़ने या पार्किंग में जगह ना होने के कारण गाड़ियों को पुराने बस अड्डे में ही रोक लिया जायेगा !
मेला अधिकारी धर्मपाल ने बताया कि नगर परिषद तथामेला प्रशासन को नवरात्रों में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु आदेश दिए गए है उधर नयना देवी के कार्यकारी अधिकारी प्रीतिमा राय ने बताया कि नगर परिषद नयना देवी ने 40 अस्थाई अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों को रखा गया है तथा अब इन नवरात्रों में कुल 70 सफाई कर्मचारी सफाई का काम सम्भालेंगे उन्होंने बताया कि इस बार भी नगर परिषद ठेके पर सफाई का कार्य नहीं देगी तथा स्वयं ही सारी सफाई व्यवस्था की देख रेख करेगी ! उन्होंने सभी दुकानदारों से आग्रह किया है कि वो पसरी हुई दुकानों को समेट लें तथा यात्रिओं के आवागमन हेतु रास्तों में किसी प्रकार की परेशानी न हो शिकायत आने पर सख्ती से निपटा जायेगा ! प्रीतिमा राय कहा कि गलियों तथा नालियों तथा शोचालयों में सफाई का विशेष ध्यान रखने के आदेश दिए है तथा समय समय पर कीटनाशक दवाइयां की परिषद छिडकाव करती रहेगी ! उन्होंने सभी स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि वो घर में ही कूड़ा रखें तथा परिषद के कर्मचारी स्वयं घर में कूड़ा उठाने आयेंगे अत: कूड़ा बाहर की गलियों तथा नालियों में ना फैंके ! रज्जू मार्ग के प्रशासन ने भी यात्रिओं की सुविधा हेतु अपने प्रबंध पूरे कर लिए है तथा यात्रिओं के सेवा हेतु सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक रज्जू मार्ग चलेगा ! यात्रिओं की गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी उपलब्ध है ! उधर नवरात्रों के चलते पुलिस ने नयना देवी के साथ कोलाँ वाला वाला टोबा तथा भाखड़ा एवम कैंची मोड़ के बैरियर में चौकसी बढ़ा दी है ! बिजली व पानी की सुचारू व्यवस्था के लिए विभगों ने कमर कास ली है !