बिलासपुर : प्रदीप चंदेल
हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में जहां पर रविवार के दिन भारी भीड़ उमड़ी वहीं पर पांडा गेट से बैक डोर एंट्री होती रही जबकि श्रद्धालुओं को लाइनों को माता के दर्शन करने के लिए 3 से 4, घंटे का समय लगा ।काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने इसका विरोध भी किया लेकिन फिर भी बैक डोर एंट्री जारी रही ।हालांकि वहां पर मंदिर न्यास का सुरक्षाकर्मी तैनात था लेकिन वहां पर भाई भतीजा बाद साफ दिखाई दिया ।जैसे ही दोपहर के समय मंदिर में ।
श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी उसके बाद माताजी के पंडा गेट पर भी श्रद्धालुओं का जमाबड़ा लगा रहा
लेकिन आम श्रद्धालुओं को तो मुख्य गेट की तरफ भेज दिया गया लेकिन खास श्रद्धालुओं को गेट से जाने दिया गया और मंदिर का सुरक्षा कर्मी भी मूकदर्शक बना रहा।
जबकि श्रद्धालुओं का कहना था कि मंदिर में बेकडोर एंट्री बिल्कुल बंद होनी चाहिए फिर वह चाहे किसी का भी रिश्तेदार हो या परिजन हो