बिलासपुर प्रदीप चंदेल
कोला बालाटोबा के अंतर्गत नयना देवी के समीपी गाँव नीला में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा टोबा ने अधिकारी ध्रुव मोहन कपिल ब इलम दीन मीनानी की अध्यक्षता में नवार्ड के तहत वितीय शिविर का आयोजन किया ! इस अवसर पर टोबा सहकारी बैंक शाखा के अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को राज्य सहकारी बैंक की सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी ! उन्होंने वित्त प्रबन्धन बैंक में खाता खोलने से लाभ जैसे कि सरकार द्वारा दिए जा रहे बिभिन्न डी बी टी लाभ जैसे सब्सिडी सामाजिक सुरक्षा पेंशन, खाद्यान की सब्सिडी बच्चो की छात्रवृति तथा विभिन्न प्रकार के अनुदान के बारे में जिक्र किया ! इस अवसर पर शिविर में टोबा सहकारी बैंक शाखा के अधिकारीयों ने डिजीटल लेन देन जैसे कि मोबाइल बैंकिंग हिम पैसा एप नेट बैंकिंग के बारे जानकारी दी हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक में वह सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है।

लोगों को बताया गया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा योजनायें प्रधान मंत्री जन धन योजना, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई जा रही है ।

और उन्होने बताया कि लोगों किसान क्रेडिट कार्ड लेने के लिए किसानों को घर घर केसीसी अभियान के अन्तर्गत लोन सुविधा लेने के लिए भी प्रेरित किया ।इस सभी योजनाओं के बारे में शिविर में वार्ड मेम्बर कांता देवी सोसाइटी टोबा के सचिव दर्शन कुमार एस एच जी प्रधान जमना देवी एसएचजी सेक्रेटरी भोली देवी अन्य सभी पचतर लोगों की संख्या उपस्थित रही।

