बिलासपुर।प्रदीप चंदेल
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी शारदीय नवरात्रों के दौरान अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा श्रद्धालु माता जी के दर्शन कर चुके हैं।श्री नयना देवी जी में मेला अधिकारी धर्मपाल के अनुसार इन पांच दिनों में न्यास को कुल 56,59,959 रूपए नकद तथा 187 ग्राम 290 मिलीग्राम सोना तथा 8 किलो 485 ग्राम चांदी न्यास को प्राप्त हो चुकी है ।
उन्होंने बताया कि सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किये हैं तथा सभी प्रबंध ठीक है ।तथा इस दौरान सभी यात्रियों को फ्लाई ओवर से माता के दर्शनों को भेजा गया तथा जबकि उन्हें पौडियों के रास्ते वापिस भेजा गया ।मंदिर न्यास के अध्यक्ष धर्मपाल ने बताया कि मंदिर के अंदर कडाह प्रशाद तथा नारियल ले जाने पर पूरी तरह से पाबंदी है उन्होंने बताया कि पांचवें नवरात्रे के दौरान लगभग 24500श्रद्धालुओं ने माता नयना देवी के चरणों में अपनी हाजरी लगाई ! उन्होंने बताया कि शारदीय नवरात्रों के दौरान पांचवें नवरात्रे में 24500 श्रद्धालुओं ने माता श्री नयना देवी जी के दर्शन किए तथा न्यास को 11 ,86 ,553 रूपए नगद,150 ग्राम 390 मिलीग्राम सोना तथा 1 किलो 515 ग्राम चांदी एवम अमेरिका से 122 तथा कनाडा के 5 डालर विदेशी मुद्रा के रूप में न्यास को प्राप्त हुआ ।
मेला पुलिस अधिकारी विक्रांत ने बताया कि नवरात्रे शांतिपूर्वक से चल रहे है तथा मंदिर के अंदर सभी प्रबंध ठीक है शहर की कानून व्यवस्था पूरी तरह सुचारू है और श्रद्धालुओं को आराम से लाइनों में माता जी के दर्शन हो रहे हैं।