बिलासपुर।प्रदीप चंदेल
हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में लगभग 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने नवरात्र पूजन किया है।
आज हिमाचल प्रदेश पुलिस के महानिदेशक संजय कुंडू ने परिवार सहित श्री नैना देवी मंदिर में नवरात्र पूजन किया। महानिदेशक संजय कुंडू ने आज रामनवमी के उपलक्ष्य पर परिवार सहित माता श्री नैना देवी के दर्शन करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा इस उपलक्ष्य पर पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने सभी प्रदेशवासियों को रामनवमी की और दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी हिमाचल की शक्तिपीठों पर तैनात रहे और दिन रात श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु डटे रहे। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों ने पूरी सतर्कता के साथ और अलर्ट के साथ माता जी के नवरात्रों में अपनी ड्यूटी की और श्रद्धालुओं को आराम से लाइनों में दर्शन करवाए। संजय कुंडू ने कहा कि आज श्री माता नैना देवी के दरबार में पहुंचे हैं रामनवमी के उपलक्ष्य पर उन्होंने परिवार सहित माता की पूजा अर्चना की और माता का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया। पुजारी प्रदीप शर्मा ने विधिवत रूप और मंत्र उच्चारण के साथ रूप से पूजा अर्चना करवाई इस मौके पर मंदिर न्यास की तरफ से उन्हें माता की चुनरी और प्रसाद भेंट किया गया।