- बिलासपुर । प्रदीप चंदेल
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में जहां पर सर्दी है नवरात्रों के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु माता जी के दर्शनों के लिए पहुंच रहे वहीं पर श्रद्धालु माता के दरबार में दिल खोलकर दान भी दे रहे हैं।
मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर ने बताया की मंदिर में श्रद्धालू के द्वारा मंदिर में 99 ग्राम सोने का हार ,8ग्राम सोने की नथ , 12ग्राम सोने का टिक्का ,14ग्राम का सोने का झुमका मंदिर में गुप्त दान के रूप में चढाया
लगभग 133 ग्राम सोने के आभूषण माता जी के चरणों में अर्पित किए उन्होंने बताया कि
छठे नवरात्रि के दौरान 25000 हजार श्रद्धालुओं ने माता जी के दर्शन किए जबकि छठे नवरात्रि के दौरान मंदिर न्यास को चढ़ने के रूप में 8 लाख 82 हजार 822 नगद,सोना 29ग्राम,चांदी 1 किलो 822 विदेशी मुद्रा के रूप में कनाडा डॉलर 5डॉलर,यूरो 20,मलेशिया 2आरएम प्राप्त हुए
मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर ने कहा कि मेला सुख शांति चल रहा है मेले के दौरान पीने के पानी की व्यवस्था,विधुत व्यवस्था ,साफ सफाई सुचारू हैं ।
उन्होंने कहा कि कल अष्टमी के दिनश्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होगा जिसके चलते अष्टमी पूजन के लिए भी मंदिर न्यास और जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है और पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं ताकि अष्टमी पूजन करने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।