संवाददाता/ प्रदीप चंदेल
पंजाब के बठिंडा से स्कूली बच्चों को लेकर भाखड़ा भ्रमण पर जा रही बस पहाड़ी से टकराकर सड़क पर पलटी।बिलासपुर जिला के ओलिंडा नामक स्थान पर हुआ हादसा कोई जानी नुक्सान नहीं सिर्फ पहुंची मामूली चोटे आई सीनियर सेकेंडरी स्कूल। बुर्जगिल त0 रामपुरा फुल मे पढ रहे कक्षा छठी से 10+2 तक 55 छात्राएं व स्टॉफ के 7 सदस्यों सहित बस न0PB31G-2123 न्यू बराड बस सर्विस में स्वार होकर भाखडा डैम घुमने के लिए जा रहे थे ।तो समय करीब 1.00 बजे दिन जब बस चालक दर्शन पाल सिंह s/o देवेन्द्र सिंह r/o गांव व डा0 बल्लो तैहसील मावडा थाना राम पुरा फुल जिला बठिण्डा पंजाब बस उपरोक्त को लेकर हिमाचल प्रदेश औलिण्डा चौक से पीछे पहुंचे तो अचानक उतराई में बस की रफ्तार अचानक तेज हो गई तो बस चालक ने बस को सामने ढांक वाली साईड पहाडी के साथ टकरा दी । पहाडी से टकराने से बस सडक पर ड्राईवर साईड पलट गयी । जिसमें बस में बैठे करीब 30-40 बच्चों तथा दो अध्यापकों को मामूली चोटें आई है ।सभी घायलों को बी बी एम बी अस्पताल नंगल में दाखिल करवाया गया है।फिलहाल बस चालक द्वारा हादसे का कारण ब्रेक फेल बताया जा रहा है।
सूचना मिलते ही बिलासपुर जिला की कोट कहलूर पुलिस ने घटनास्थल और अस्पताल में पहुंच कर घायलों के बयान दर्ज किए।