हिमाचल प्रदेश लाइव न्यूज़
बैजनाथ (शुभम सूद)
तिलक राज ने कहा कि उपयुक्त महोदय को जो ज्ञापन दिया था नगर पंचायत के संदर्भ में उसकी कार्यवाही में उपमंडल अधिकारी नागरिक बैजनाथ व जिला प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड को अपनी रिपोर्ट जिला उपयुक्त कार्यालय को सौंपने को कहा है इसी दौरान नगर पंचायत में 2 अक्टूबर को जिस दिन स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाता है
उसी दिन एक ट्रैक्टर जिससे खेतों में हल जोता जाता है उसके माध्यम से सारे कूड़े कचरे को बदबूनुमा करके आसपास के बसींदों को गंभीर बीमारी वह दूषित पर्यावरण करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। तिलक राज ने कहा कि 7 तारीख को धरना प्रदर्शन भी होगा और नगर पंचायत के लोगों को अस्वस्थ किया कि इस बिनवा घाट पर 7 तारीख के उपरांत किसी भी प्रकार का कोई कूड़ा कचरा नहीं फेंका जाएगा तिलक राज ने यह बात भी कहीं की देखते हैं उपमंडल अधिकारी वह जिला प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड किस प्रकार की मानवता दिखाते हुए अपनी रिपोर्ट उपयुक्त महोदय को सौंपते हैं।