जोगिंदर नगर के वार्ड 6 की महिलाओं ने तैयार किए पूजित अक्षत के पैकेट
वार्ड 6 की महिलाएं हर घर अक्षत वितरित कर दे रहीं निमंत्रण
राजीव बहल ब्यूरो मंडी
सोमवार 22 जनवरी को प्रभु श्री राम के बाल रूप नूतन विग्रह को, श्री राम जन्मभूमि पर बने नवीन मंदिर में विराजित करके होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में अयोध्या से कलश मे आए पूजित अक्षत (चावल), हल्दी एवं गौ माता के शुद्ध घी में चावलों को मिश्रित करके वार्ड नंबर 6 साईं मार्केट की महिला मंडल सदस्यों एवं अन्य महिलाओं ने अक्षत प्रसाद तैयार किया। महिला मंडल प्रधान सुकन्या शर्मा ने बताया कि इस दौरान एकत्रित महिला शक्ति ने अयोध्या से आए अक्षत को छोटे छोटे पैकेट में डालकर उन्हें घर घर प्रसाद के रूप में वितरित करने के लिए तैयार किया और सभी से आह्वान किया कि सभी लोग 22 जनवरी को अपने अपने घरों में प्रसन्नतापूर्वक घी के दीपक जलाएं और हर्षोल्लास से दीपोत्सव मनायें। उन्होंने बताया कि अब इन अक्षत को प्रत्येक घर मे वितरित करके अयोध्या आने का निमंत्रण दिया जाएगा।
आने वाली 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें विश्व के सभी देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।इस तरह के पहले भव्य कार्यक्रम के लिए भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व में तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही हैं।भगवान राम के बाल रूप नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा पर पूरा विश्व दीपोत्सव मनाएगा।