रोहित कौशल
सुन्दरनगर,9 जनवरी :
मगलवार को सुंदरनगर शहर के प्रसिद्ध गोपाल मंदिर की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसमें अध्यक्ष के रूप में सेवानिवृत प्रधानाचार्य डॉ. सीपी कौशल ने शपथ ग्रहण की। उन्होंने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे भविष्य में समाज सेवा में बेहतर कार्य करें।
कार्यकारिणी में अनिल गुप्ता को वरिष्ट उपप्रधान , तनुजा कौशल को उपप्रधान तथा कुसुम लता, रजनी रहेजा, सुषमा कौशल,नुतन सोनी इत्यादि को सदस्य चुना गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ सीपी कौशल ने कहा कि गोपाल मंदिर सुन्दरनगर, क्षेत्र की सामाजिक व धार्मिक दृष्टि से बहुत पुरानी धरोहर है जिसे बचा कर रखना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों के प्रयासों से आज गोपाल मंदिर एक बड़ी संस्था के रूप में उभर कर सामने आई है। आने वाले समय में इस धरोहर को सामाजिक व धार्मिक दृष्टि से एक नया स्वरूप प्रदान करने की कोशिश की जाएगी। इसके साथ ही सामाजिक व धार्मिक दृष्टि से भी सभी संस्थाओं को हर संभव सुविधा प्रदान की जाएगी। सीपी कौशल ने क्षेत्र की सभी सामाजिक व अन्य संस्थाओं से अपील करते हुए कहा इस पुरानी धरोहर के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव दे और इसे आगे ले जाने के लिए प्रयास करें।

