अंशुमन मल्होत्रा
राजकीय वशिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छम्यार में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लाल सिंह कौशल निदेशक राज्य सहकारी बैंक हिमाचल प्रदेश ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मुख्यातिथि ने पाठशाला के स्टाफ को सुन्दर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी। उन्होंने संस्कृत मंच के साथ ड्रेसिंग रूम बनाने के लिए 3 लाख रूपये,पाठशाला के सीढ़ियों, रेलिंग,कमरों के निर्माण कार्य के लिए विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा कि जो मांगे पानी सड़क और बिजली की। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए इकावन सौ रुपये देने की घोषणा की। स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य चांद राम ने मुख्य अतिथि को शाल टोपी और समृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। प्रधानाचार्य चांद राम ने स्कूल की हर गतिविधि व अन्य उपलब्धियों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाह वाही लुटी। इस मौके पर सिधु राम भारद्वाज, चिंत राम शास्त्री, पंचायत प्रधान किरणा देवी,बीडीसी हिमाचली देवी, परस राम ठाकुर,पंकज, चौधरी,नीरज गुप्ता, समेत सैकड़ो अभिभावकों और स्थानीय जनता के साथ स्कूल स्टाफ और स्कूली बच्चे मौजूद रहे।
इन बच्चों को किया सम्मानित
आदित्य,उर्वशी,युवराज,रीतिक,मानसी,सुजल,निहारिका,गुजन,हीना,गगन,विशाल,जिज्ञासा, पलक, आदित्य, सपना, तनीषा, वीरेंदर, विजय, प्रीती, गीतांजली, दक्ष, आकाश, वर्षा, हरिप्रिया, कोमल,मिताली,स्नेहा,युवराज,आदित्या,अंकाक्षा,कपिल,रितिका,कपिल,निहारिका, गगन, बबली, तनीषा, दिव्यांशी, भविष्या, करण, अंजली, सिमरन, मनीषा, सपना,भुवनेश्वरी,चिराग,कुशूम आदि बच्चे मुख्यातिथि ने सम्मानित किए।