डी०ए०वी० प्रबंधन कमेटी के सचिव रविन्द्र तलवाड़ ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत
विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
राजीव बहल ब्यूरो मंडी
डी०ए०वी०पब्लिक स्कूल जोगिंदर नगर ने वीरवार को अपना दूसरा वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह ” अंकुरम्- उद्गम ज्ञान का…हर्षोल्लास के साथ मनाया ।कार्यक्रम में डी०ए०वी० प्रबंधन कमेटी के सचिव रविन्द्र तलवाड़ ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। समारोह का शुभारंभ मुख्यातिथि रविन्द्र तलवाड़ और हिमाचल प्रदेश जोन-सी के ए०आर०ओ० के०एस० गुलेरिया व विभिन्न डी०ए०वी० स्कूल से आए प्रधानाचार्य ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में पधारे विशिष्ट अतिथिगणो को टोपी,मफलर, पौधा व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा की डीएवी देश की सबसे पुरानी शिक्षण संस्था है जिसने बहुत से नायाब हीरे तराश कर इस देश को दिए हैं। उन्होंने कहा कि देश के सर्वोच्च पदों पर रहे अटल बिहारी वाजपेई, डॉक्टर मनमोहन सिंह, शाहरुख खान, एमएस धोनी आदि डीएवी संस्थाओं से निकले हुए अति विशिष्ट व्यक्ति हैं।
उन्होंने कहा की डीएवी जोगिंदर नगर ने तीन वर्षों में अपना शानदार प्रदर्शन किया है और जल्द ही यह संस्थान हिमाचल का उत्कृष्ठ शिक्षण संस्थान बनेगा।उन्होंने डीएवी जोगिंदर नगर के प्रधानाचार्य संजय ठाकुर तथा उनकी समस्त टीम को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत व सरस्वती वंदना से की गई।प्रधानाचार्य संजय ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिर्पोट प्रस्तुत की । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वार्षिक समारोह किसी भी शिक्षण संस्थान की वर्ष भर की उपलब्धियों का आईना होता है जिसमें मेधावी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन होता है तथा अन्य विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि और प्रधानाचार्य ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के दौरान शैक्षणिक, 2023-24 के खेल, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया। स्कूली बच्चों ने इसरो पर आधारित नृत्य, फैशन शो,कपल डांस,कार्टून डांस, नशे की लत पर आधारित नृत्य, विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित नृत्य,टाॅलीवुड नृत्य, भांगड़ा,काॅमेडी नृत्य, राजस्थानी नृत्य और पहाड़ी नाटी डालकर कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए।
इस अवसर पर विद्यालय ने अपना पहला “न्यूज़ लैटर” प्रकाशित किया।इस अवसर पर विभिन्न डीएवी संस्थानों के प्रधानाचार्य जिनमे संजीव ठाकुर डी०ए०वी०ग्रयोह, महेंद्र ठाकुर डी०ए०वी० बिलासपुर, चंद्रेश्वर डी०ए०वी० गोहर,प्रशांत शर्मा डी०ए०वी० नेरचौक, चंद्रिका डी०ए०वी० कटराईं, दीपिका डी०ए०वी० जमथल,कन्या पाठशाला के प्रधानाचार्य डा सुनील ठाकुर,राजकीय महाविद्यालय अधीक्षक नागेश्वर पाल,वैदिक स्कूल की प्रधानाचार्य कंचन ठाकुर,समाजसेवी राज शर्मा,जुगल किशोर गुप्ता, स्कूल स्टाफ व अभिभावक उपस्थित रहे।