राजीव बहल ब्यूरो मंडी
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जोगिंदरनगर में वीरवार को प्रधानाचार्य ई० नवीन कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित 20 घंटे की ओ जी टी कार्यशाला का समापन हुआ।इस कार्यशाला में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पधर से आये छात्र व छात्राओं ने 20 घंटे की ओ.जी.टी. पूर्ण की। पधर पाठशाला के ऑटोमोबाइल विषय के 11वीं कक्षा के 30 व 12वीं कक्षा के 15 छात्र व छात्राओं ने तीन दिवसीय ओ.जी.टी. कार्यशाला में भाग लिया।इस दौरान पाठशाला के अध्यापक गौरव कौशल,सतीश कुमार व नीलम उपस्थित रहे। मोटर मैकेनिक व्हीकल अनुदेशक शशिकांत व अशोक कुमार ने बच्चों को मोटर मैकेनिक विषय के सिद्धांतों और इसके व्यवहारिक अनुभव से बच्चों को अवगत करवाया।
अनुदेशकों ने बच्चों को सर्वोत्तम संसाधनों के संभव शिक्षण , व्यावहारिक अनुभव और प्रशिक्षण दे कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए संभव प्रयास किया। कार्यशाला के समापन पर प्रधानाचार्य ई० नवीन कुमारी द्वारा बच्चों को समापन प्रमाण पत्र वितरित कर उन्हे उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।