अंशुमन मल्होत्रा / संवाददाता
राजकीय आदर्श वशिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटगढ़ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लाल सिंह कौशल निदेशक राज्य सहकारी बैंक हिमाचल प्रदेश ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मुख्यातिथि ने पाठशाला के स्टाफ को सुन्दर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 5100 रुपये देने की घोषणा की। स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य रमेश चंद ने मुख्य अतिथि को शाल टोपी और समृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। प्रधानाचार्य रमेश चंद ने स्कूल की हर गतिविधि व अन्य उपलब्धियों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाह वाही लुटी। इस मौके पर जिला परिषद जागृति राणा, युवा नेता चन्द्र कौशल हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के महा सचिव ,एसएमसी प्रधान तेजिंदर गोस्वामी ,सिधु राम भारद्वाज,चिंत राम शास्त्री, पंचायत प्रधान पंकज चौधरी,नीरज गुप्ता,रॉकी सोहल, केसरी लाल, प्रेम चंद, सरवन कुमार, नंद लाल, ब्रिज लाल, ब्रेस्टु राम समेत सैकड़ो अभिभावकों और स्थानीय जनता के साथ स्कूल स्टाफ और स्कूली बच्चे मौजूद रहे। मेधावी बच्चों को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया।

