संजय सिंह (ब्यूरो)
रामपुर बुशहर: राजकीय महाविद्यालय रामपुर में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा काे लेकर जागरुकता रैली निकाली गई। रैली में महाविद्यालय के रोड सेफ्टी क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर्स एंड रेंजर, एनसीसी समेत 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया। रैली रामपुर महाविद्यालय से नया बस अड्डा तक निकाली गई। प्राचार्य डॉ. पंकज बसोतिया ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। छात्राओं-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया। आरटीओ नरेश शर्मा ने भी रैली में भाग लिया। उन्होंने रोड सेफ्टी क्लब की सराहना की। उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर उपप्राचार्य डॉ. विद्या बंधु नेगी, रोड सेफ्टी क्लब की समन्वयक डॉ. शिवाली ठाकुर, प्रो. कपूर चंद, प्रो. ईश्वर नेगी, डॉ. अजिंदर नेगी, डॉ. कृष्ण कुमार नेगी, राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रमुख डॉ. विपन शर्मा, रंजू बाला, रेंजर रोवर्स के लीडर डॉ. सतपाल खूंद और डॉ. हीरा भगती मौजूद रहे।