संजय सिंह (ब्यूरो)
दिनांक 23.02.2024 को श्री चंदन सिंह भण्डारी, सेनानी 43वीं वाहिनी भा.ति.सी. पुलिस बल उक्त कैम्प में मौजूद रहे और उनके देखरेख में वाहिनी के चिकित्सा अधिकारी द्वारा वाईब्रेंट विलेज लियों के स्थानीय लोगो का स्वास्थ्य परिक्षण व उपचार कर दवाईयां वितरित की गई साथ ही वाहिनी के वेटनरी डॉक्टर के द्वारा गाँव के मवेशियों का उपचार किया गया एवं दवाईयाँ वितरित की गई। इस कैम्प मे ग्राम पंचायत लियो के प्रधान श्री नमज्ञाल एवं समस्त ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया, साथ ही इस तरह के स्वास्थ्यवर्धक कार्यकमों के आयोजन करने के लिए धन्यवाद भी किया गया। इसी तरह दिनांक 24.02.24 को वाहिनी द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम (सी.ए.पी) के तहत वाईब्रेंट विलेज टाशीगंग के लोगो का स्वास्थ्य परिक्षण व उपचार कर दवाईयां वितरित की गई साथ ही वाहिनी के वेटनरी डॉक्टर के द्वारा गाँव के मवेशियों का उपचार किया गया एवं दवाईयाँ वितरित की गई। इस तरह के स्वास्थ्यवर्धक कार्यकमों के आयोजन करने के लिए स्थानीय प्रधान एवं महिला मंडल के महिलाओं व समस्त गावं वासियों ने सेनानी 43वीं बहुत बहुत धन्यवाद किया गया।
इसी क्रम में दिनांक 25.02 2024 को उपर्युक्तानुसार कार्यक्रम Vibrant Village नमज्ञा में भी आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त वाहिनी के सेनानी द्वारा ग्राम वासियों के कृषि एवं बागवानी फसलों के उन्नत विकास को मद्देनजर रखते हुए हुए तीनों बाईब्रेट गांवों (नमज्ञा,टाशीगंग एवं लियो) के लिए कुल 60 बैटरी ओपरेटेट स्प्रे मशीनें भी बांटी गई। ग्राम वासियों के द्वारा बाईब्रेट गांवों में इस तरह के आयोजन के लिए सेनानी 43वीं वाहिनी का तहेदिल से आभार व्यक्त किया गया।