बालीचौकीः-सराज विधानसभा क्षेत्र से संबध रखने बाले तेजतर्रार व समाजसेवी लीलाधर को कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव बनाया गया है ।इस बारे कांग्रेस कमेटी संगठन महासचिव राजनीश कीमटा द्वारा द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दी है । बता दें कि लीलाधर लगातार समाज को जागरूक करने की कोशिश करते है । ऐसे में सराज विधानसभा क्षेत्र में बढ रही कुरीतियों को उठाने का प्रयास किया है । लीलाधर ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने सराज क्षेत्र में ही नही बल्कि पूरे प्रदेश में समाजिक कुरीतियों को दूर करने की कोशिश की है । लीलाधर पंचायत लेहथाच के गांव गुनास काकरू नामक स्थान के रहने बाले है जो पूर्व मुख्यमंत्री के घर के साथ लगती पंचायत है ।
लीलाधर चौहान सोशल मीडिया के साथ साथ गांव गांव जाकर लोगों की हर प्रकार से सहायता करने की कोशिश करते है ।
वहीं नवनियुक्त समाजसेवी जिला मंडी महासचिव लीलाधर ने कहा कि कांग्रेस कमेटी हिमाचल प्रदेश ने उन पर जिला कांग्रेस कमेटी मंडी की जिम्मेवारी दी है ,उस जिम्मेवारी को निभाने के लिए दिनरात मेहनत करेगें और कांग्रेस पार्टी के साथ सभी जाति, धर्मो , अल्पसंख्यकों व सभी प्रकार के लोगों को जोड़नें की कोशिश करेगें ।
उन्होंने जिला मंडी के महासचिव बनने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू , प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेशाध्यक्षा प्रतिभा सिंह , प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव चेत राम ठाकुर तथा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी का आभार प्रकट किया है ।
उधर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं सराज के नेता चेत राम ठाकुर , सिराज मंडल कांग्रेस के अध्यक्ष टेक सिंह, सराज मंडल कांग्रेस युवा मोर्चा के अध्यक्ष गोपाल सेगहल, ब्रेउगी जॉन के अध्यक्ष गणेश चौहान सहित अन्य पदाधिकारीयों ने लीलाधर को कांग्रेस कमेटी मंडी के महासचिव बनने पर बधाई दी है ।