रोहित कौशल :
सुंदरनगर :26 जून :
नेतृत्व के गुणों का विकास मनुष्य के लिए नितांत आवश्यक है ,इससे मनुष्य योगदान,सहानुभूति ,सहिष्णुता और सौहार्द आदि गुणों को सीखता है।
आज डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल सुंदरनगर में अलंकरण एवं शपथ समारोह का आयोजन किया गया । गौरतलब रहे कि बीते दिनों गर्मियों के बढ़ने के चलते इस समारोह को मौसम अनुकूल होने तक स्थगित किया गया था| इसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मोहित चुघ जी ने बतौर मुख्यातिथि समारोह में शिरकत की । मुख्यातिथि जी का स्वागत उपहार स्वरूप पौधा भेंट करके किया गया । तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । बच्चों ने मुख्यातिथि जी के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सदस्यों का चुनाव लोकतान्त्रिक विधि द्वारा किया गया । एनसीसी कैडेट्स और चयनित कक्षा मॉनिटर, सदन कप्तान, उप कप्तान, विभिन्न क्लब कप्तान एवं सदस्य, स्कूल के हेड बॉय और हेड गर्ल ने मार्च पास्ट किया । तदोपरांत उन्हें बैज़ द्वारा अलंकृत किया गया और उन्हें अपने कार्य के प्रति ईमानदार और अनुशासित रहने की शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए स्कूल के हेड बॉय और हेड गर्ल ने अपने विचार प्रस्तुत किए । इस कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थी परिषद् के सभी छात्रों ने मार्च पास्ट करते हुए विद्यालय के ध्वज को प्रधानाचार्य जी को सौंप दिया ।
मुख्यातिथि श्री मोहित चुघ जी ने बच्चों को साइबर क्राइम से बचने, नशे से दूरी बनाए रखने और विद्यालय की सभी शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रेरित किया । उन्होंने डी ए वी विद्यालय के बच्चों की कर्तव्यनिष्ठा की भूरि – भूरि प्रशंसा की और अपने जीवन के अविस्मरणीय अनुभव बच्चों के साथ साँझा किए।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री मोहित चुघ जी ने सभी चयनित सदस्यों को बधाई दी और उन्हें अपने काम के प्रति ईमानदार रहने के लिए प्रेरित किया । अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि सदन व्यवस्था के माध्यम से विद्यार्थियों में अनुशासन के साथ-साथ सहयोग, भाईचारे, सौहार्द और नेतृत्व आदि गुणों का विकास होता है।
हेड गर्ल – मुस्कान
हेड बॉय- रूद्र प्रताप सिंह
श्रवण हाउस कप्तान- परिनीता शर्मा
प्रह्लाद हाउस कप्तान- रेयांश शर्मा
दयानन्द हाउस कप्तान- एंजल वाईस कप्तान- अपेक्षा
जूनियर कप्तान- अर्णव ठाकुर
गाँधी हाउस कप्तान- शिवांशी वाईस कप्तान- सान्वी
जूनियर कप्तान – अद्विका गुप्ता
टैगोर हाउस कप्तान- खुशी वाईस कप्तान- राजनंदिनी
जूनियर कप्तान – नव्या
विवेकानंद हाउस कप्तान- प्रेरणा वाईस कप्तान – नवजीत
जूनियर कप्तान – कनन कौशल
स्पोर्ट्स कप्तान – शौर्य चंदेलऔर वाईस कप्तान- अर्णव वर्मा
ईको क्लब कप्तान- मुस्कान चौधरी और सदस्य- देवांशी, गरिमा, धनुर, सात्येक।
लिटरेरी क्लब कप्तान- शगुन और सदस्य- मन्नत, तमन्ना, मुस्कान, केसंग, श्रेया।
हेल्थ क्लब कप्तान- खुशी और सदस्य- आस्था, दिव्यांशी, पूजा, कनिष्का।
कॉमर्स क्लब कप्तान- आशीष और सदस्य- अंशुल, मोहित, अंगीरस, ओजस, काशवी|
मैथ्स क्लब कप्तान- अर्णव कौशल और सदस्य- कनव, ओशिन, तन्मय, रिजुल, प्रनभ |
म्यूजिक और डांस क्लब कप्तान- हरीतिका और सदस्य- आस्था, विधि, कशिश, भारवि, गंगा सिंह।
डिसिप्लिन कमेटी कप्तान- तनिष्क ठाकुर और सदस्य- करण, राहुल, राघव सेन, एंजल, सक्षम, मानसी, शौर्य, अनन्या, शोरेन, शब्द।
साइंस क्लब कप्तान- श्रुति गुप्ता और सदस्य- गार्गी, पर्णिका, पारुल, अंशिका, गरीयसी |
हवन कमेटी कप्तान- कनिष्क और सदस्य- तनीषा |
स्वच्छता कमेटी कप्तान- श्रिया और सदस्य- कृष, तनीषा, वैदेही, सक्षम, सूर्यांश |
फिलैटली क्लब कप्तान- प्रांजिल कश्यप और सदस्य- साहित्या |
ह्यूमैनिटी क्लब कप्तान- कामाक्षी सेन और सदस्य- केशव, प्रियांशु, सिद्धार्थ, सुमित |
लॉ क्लब कप्तान- आरती और सदस्य- माधवी, महक, युगल, अक्षत, अंकिता |