संजय सिंह : रामपुर बुशहर
सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि 19 वी वाहिनी के नजदीक स्थित गांव सराहन, बोण्डा, कटमी, घराट, गमसोड एव नारंग आदि ग्राम वासियों से अनुरोध है कि वर्ष 2010 से वर्ष 2018 तक आइटीबीपी पब्लिक स्कूल बोण्डा सराहन हिमाचल प्रदेश एलकेजी व यूकेजी कक्षा मे अध्ययनरत रहे बच्चों की प्रतिभूति ( security money ) राशि लंबित है। अतः आप सभी ग्राम वासियों से अनुरोध है कि नीचे दी गई सूची के अनुसार अगर किसी छात्र की प्रतिभूति राखी है तो दिनांक 15.01. 2022 आइटीबीपी पब्लिक स्कूल या वाहिनी पुस्तकालय से ही प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से शाम 17:00 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं।
सूचना : चेयरमैन
आइटीबीपी पब्लिक स्कूल