मैत्री पब्लिक स्कूल के बच्चों ने खेल प्रतियोगिता में किया पहला व दूसरा स्थान प्राप्त
अखिल शर्मा इंदौरा
शिक्षा खंड इंदौरा के अंतर्गत पड़ते मैत्री पब्लिक स्कूल शेखुपुर के बच्चों ने एक बार फिर अपने स्कूल व अपने शिक्षकों का नाम रोशन किया है , बता दें कि मैत्री स्कूल के बच्चों ने अमृतसर में हुई खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमें वॉलीबॉल , कबड्डी, लॉन्ग जंप , इत्यादि खेल प्रतियोगिताएं करवाई गई जिसमें मैत्री स्कूल के विद्यार्थियों ने पहला व दूसरा स्थान प्राप्त करके गोल्ड व सिल्वर मेडल जीतकर अपने स्कूल का नाम रोशन किया है।
मैत्री स्कूल के बच्चों द्वारा अमृतसर में हुई खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने तथा प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए स्कूल के चेयरमैन अंग्रेज भारद्वाज ने बच्चों को मुबारकबाद दी और उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे स्कूल के बच्चों ने खेल प्रतियोगिता में जीत हासिल करके स्कूल व स्कूल के स्टाफ का नाम रोशन किया है वही अंग्रेज भारद्वाज ने कहा की हम हमेशा प्रयासरत हैं कि बच्चों को नशे से दूर रख कर खेलकूद की ओर बढ़ावा दिया जाए क्योंकि यह बच्चे देश का भविष्य है और इनको सही राह पर ले जाना ही हमारा कर्तव्य है वहीं उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि नशे से दूर रहकर अपने शरीर को दुरुस्त रखें क्योंकि नशा एक ऐसा धीमा जहर है जो हमारे शरीर को नष्ट कर देता है और बीमारियों का कारण बन जाता है जिससे इंसान की मृत्यु हो जाती है।