प्रदीप चंदेल श्री नैनादेवीजी
आज स्थानीय ट्रक ऑपरेटर यूनियन ग्वालथाई की कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक यूनियन के प्रधान बचना राम की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें सभी सदस्य एवं पदाधिकारी कार्यकारिणी शामिल हुए इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित सरिए पर आधारित दोनों उद्योग स्थानीय ट्रक मालिकों को वायदे के अनुसार ढुलाई का कार्य नहीं दे रहे हैं जिससे स्थानीय गाड़ी मालिकों की माली हालत खराब होती जा रही है इस कारण गाड़ी मालिकों में भारी रोष व्याप्त है !
ज्ञात रहे इस मुद्दे को माननीय जिलाधीश महोदय तथा पुलिस अधीक्षक बिलासपुर तथा सभी प्रमुख अधिकारियों को इस संबंध में बार बार अवगत करवाया गया है प्रशासन ने भी दोनों पक्षों को बिठाकर मामला खत्म करने की कोशिश की थी मगर कंपनी प्रबंधन के ऊपर कोई भी असर नहीं पड़ा ! ट्रक ऑपरेटरों की मांग है कि स्थानीय ट्रक मालिकों को 100% जुलाई का कार्य दिया जाए परन्तु बड़े दुख की बात है इन उद्योगों में ढूलाई का 60 से 70 प्रतिशत तक का कार्य पंजाब की गाड़ियां का हो रहा हैं जिससे क्षेत्र में रोजाना तनाव का माहौल बना रहता है यही नही कंपनियों द्वारा अपनी गाड़ियों में भी भारी मात्रा में ओवरलोड ढुलाई का कार्य किया जा रहा है ऐसे में ना ही कंपनियां भाडे की दरों को बढ़ाने को तैयार हैं तथा ना ही तयशुदा प्रतिशत के अनुसार ढुलाई का कार्य दे रही हैं स्थानीय लोगों को रोजगार भी सरकार के नियम शर्तों के अनुसार दुलाई का कार्य दिया जा रहा है
यहाँ तक न्यूनतम वेतन भी मजदूरों को नहीं दिया जा रहा है इसलिए यूनियन ने तय किया है कि इस 17 जून 2022 को स्थानीय जनता तथा ट्रक ऑपरेटर कंपनियों के आगे शांति पूर्वक रोष प्रदर्शन एवं धरना देंगेतथा धरने में क्षेत्र की पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि भी इसमें भाग लेंगे ! बैठक में पूर्व जिला परिषद सदस्य विजय शर्मा, राजकुमार दांगी महासचिव ,प्यारा सिंह उपप्रधान ,भूपेंद्र अटवाल सदस्य, रमजान खान कोषाध्यक्ष ,जरनैल भीम, हाकम खान, कश्मीरी लाल, अजीत चौधरी सदस्य तथा हरनेक सिंह ने विशेष रूप से भाग लिया !