संवाददाता / मोनिका ठाकुर
रामपुर बुशहर ,16जनवरी
रामपुर विकास खण्ड की लालसा पंचायत मुख्यालय पर निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोकार्पण की बाट जोह रहा है. गौर की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालसा के भवन का शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने 26 नवंबर 2015 को किया था, जिसका अधिकांश निर्माण कार्य कांग्रेस शासन में हो चुका था. लेकिन पिछली भाजपा सरकार ने इस ओर से आंखें फेर ली और जो कुछ थोड़ा बहुत काम बचा था वह पूरा नहीं किया गया।इस अस्पताल को, शुरू करने के लिए मात्र एक आदद बिजली का स्टेप डाउन ट्रांसफॉर्मर ही लगना है। लोगों का आरोप है कि बीते 5 साल में भाजपा सरकार इतना सा काम नहीं कर पाई और लोग आज भी स्वास्थ्य सुविधा से वंचित हैं।
लालसा के समाजसेवी तथा पूर्व पंचायत समिति सदस्य पूज्य देव शर्मा ने बताया कि पीएचसी भवन बनकर तैयार है लेकिन एक ट्रांसफार्मर ही लगाया जाना है।उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने स्थानीय जनता की सुविधा के लिए यहां अस्पताल खोलने की मंजूरी दी थी। लेकिन अब वह सफेद हाथी साबित हो रहा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही स्थानीय पंचायत का प्रतिनिधिमंडल लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह की अगुवाई में स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल तथा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलकर उपरोक्त अस्पताल को जल्द जनता को समर्पित करने तथा पर्याप्त साफ तैनाती की मांग करेगा।भवन में स्टाफ के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
उन्होंने बताया कि अस्पताल के लिए मुख्य मार्ग से करीब 500 मीटर का एंबुलेंस रोड भी प्रस्तावित है जिसका आधा काम हो चुका है लेकिन लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से अधूरा पड़ा है। जनता की मांग है कि उसे भी जल्द पूरा किया जाय।