संवाददाता /मोनिका ठाकुर(ज्यूरी )
रामपुर बुशहर: रामपुर बुशहर के ज्यूरी में आज विक्रमादित्य सिंह के मंत्री बनने पर ज्यूरी के लोगो ने खुशी जाहिर की।
हिमाचल विधानसभा के सबसे युवा विधायक टीका विक्रमादित्य सिंह को लोक निर्माण और युवा सेवा एवं खेल मंत्री बनने पर ज्यूरी वासियो ने दी बधाई।(टीका) विक्रमादित्य सिंह के मंत्री बनने पर ज्यूरी के स्थानीय लोगों ने लड्डू और पटाखे फोड़ कर अपनी खुशी जाहिर की और स्थानीय लोगों ने नारेबाजी कर विक्रमादित्य को मंत्री बनने पर बधाई दी।इस मौके में ज्यूरी के उपप्रधान अरुण शर्मा, रामपुर ब्लाक कांग्रेस की महिला अध्यक्षा राजकांता भारद्वाज, पूर्व प्रधान अशोक नेगी तथा कांग्रेस के कार्यकर्ता सहित अन्य स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।