संवाददाता / मोनिका ठाकुर
रामपुर बुशहर:निरमंड विकास खंड के तहत चाटी गांव से लापता किन्नौर जिले के युवक का शव पुलिस ने सतलुज नदी के किनारे से बरामद किया है। युवक पिछले कई दिनों से लापता था। इस दौरान पुलिस टीम ने कई जगह पर युवक की तलाश की लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। रविवार को युवक का शव सतलुज के किनारे बरामद किया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।
जानकारी के अनुसार किन्नौर निवासी निशांत नेगी पुत्र बलविंद्र सिंह गांव ब्रुआ तहसील सांगला जगातखाना पंचायत के अंतर्गत चाटी गांव में किराए के मकान में रहता था। 4 जनवरी को युवक किराये के मकान से संदिग्ध हालात में लापता हो गया। इसकी सूचना मकान के मालिक ने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस टीम ने जगह-जगह युवक की तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।रविवार को स्थानीय लोगों ने सतलुज नदी के किनारे शव को देखा। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की तो पता चला कि यह शव चाटी से लापता युवक का है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही युवक की मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। डीएसपी आनी रविंद्र नेगी ने बताया कि पुलिस ने युवक का शव बरामद कर लिया है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।