ब्यूरो शिमला / संजय सिंह
रामपुर बुशहर : फूंजा पंचयात के शाह गांव में 16 जनवरी से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था।जिसका शुभारंभ फूंजा पंचयात प्रधान शशि ज़िंटा दरोहा ने किया।इस प्रतियोगिता में 46 टीमो ने भाग लिया। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मे लोक मित्र केंद्र मझेवली के संचालक सोनू सिंह सोनी ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की ।
फाइनल मैच ब्रो और बाणा के बीच हुआ। जिसमें विजेता ब्रो की टीम व उप विजेता बाणा रही। यह प्रतियोगिता YMC शाह द्वारा करवाई गई। क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में महिला मंडल शाह ने YMC शाह का भरपूर सहयोग किया। इस मौके पर YMC क्लब के प्रधान अभिषेक व अन्य क्लब के सदस्य व ग्रामीण शामिल रहे।