संवाददाता /प्रदीप चंदेल
बिलासपुर, 24जनवरी
आज यहां के समीपी पंचायत भाखड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जिला बिलासपुर के कक्षा नौवीं से 12वीं के छात्रों ने श्री नयना देवी जी सिविल अस्पताल घवांडल स्थित फायर पोस्ट ऑफिस व घवांडल सिविल अस्पताल का प्रशिक्षण भ्रमण किया यह प्रशिक्षण भ्रमण व्यवसायिक शिक्षकों की अगुवाई में 11 जनवरी से 13 जनवरी तक ऑन जॉब ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत करवाया गया इस भ्रमण के दौरान डॉ दीक्षा द्वारा छात्रों को अस्पताल के कामकाज व मरीजों संबंधित कई जानकारियां उपलब्ध करवाई गई इस दौरान फार्मासिस्ट राहुल शर्मा व नर्स मंजु शर्मा तथा राजेश शर्मा ने बच्चों को विस्तर बनाना मरीजों का रूटीन चेकअप करना इत्यादि भी बताया वही फायर पोस्ट में बच्चों ने आग पर काबू पाना आपदा से निपटने व घायलों को राहत पहुंचाने संबंधी टिप्स भी सीखे इस भ्रमण के दौरान व्यवसायिक अध्यापक चमनलाल व सपना कुमारी ने बच्चों का मार्गदर्शन किया भ्रमण के पश्चात प्रधानाचार्य कमलदीप शर्मा ने बच्चों को इस प्रशिक्षण से लाभ उठाने संबंधी टिप्स दीये।