संवाददाता /रामेश्वर ठनेल
डॉ भीमराव आंबेडकर संगठन गानवी ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम गानवी मैदान पर किया गया, सुबह 11 बजे मुख्य अतिथी संत लाल फाँकर ने गानवी मैदान पहुंचकर झंडा फहराया उनके साथ मुख्य अतिथि समापन राजकुमारी द्रोहा,विशिष्ट अतिथि उपेन्दर फाँकर भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम 11 बजे से 5 बजे तक चला जिसमें महिला मंडल गानवी,भावी,पशगांव,जघोरी,टिकरी, क्याव यूथ क्लब मदारा नन्हे मुने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की और राज द्रोहा,पुष्पा नन्द ने देश भक्ति गाना प्रस्तुत किया और रामेश्वर ने मंच मेजबानी की। मुख्य अतिथी संत लाल फाँकर ने देश और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि संविधान को बने 74 वर्ष पूरे हो गए हैं. पूरा राष्ट्र बड़ी खुशी हर्ष उल्लास से गणतंत्र दिवस मना रहा है। डॉ भीमराव आंबेडकर संगठन के अध्य्क्ष किशोरी लाल,सचिव जगमोहन द्रोहा ने मुख्य अतिथी का फूल मालाओं, बैज और टोपी लगा कर स्वागत किया और यूथ क्लब देवीधार यूथ क्लब शिंती का धन्यवाद किया। डॉ भीमराव आंबेडकर संगठन गानवी ने मुख्य अतिथी, मुख्य अतिथि समापन,विशिष्ट अतिथि को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में उप प्रधान जयचंद सफेल, कोषाध्यक्ष मदन फाँकर सह प्रभारी सुरेश सिंघा मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने रंगारग सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुफ्त उठाया। डॉ भीमराव आंबेडकर संगठन गानवी ने सभी प्रतिभागी को स्मृति चिन्ह और धन राशि देकर सम्मानित किया