संवाददाता / मोनिका ठाकुर
30/01/2023
रामपुर बुशहर: रामपुर बुशहर के स्वास्थ्य खंड की ओर से ग्राम पंचायत क्याव में कुष्ट रोग जागरूकता शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत प्रधान उषा के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस शिविर में शिक्षिका रामपुर चंद्र प्रभा जेल्टा ने कुष्ट रोग के बारे में लोगो को जागरूक किया और कहा की यह जागरूक अभियान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पूज्य तिथि 30जनवरी से 13फरवरी तक चलेगा। जिसमे लोगो को कुष्ट रोग के बारे में जागरूक किया जाएगा। चंद्र प्रभा जेल्टा ने बताया कि कुष्ट रोग से व्यक्ति की तांत्रिकाओ पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है यह बीमारी माइक्रोबैक्टीरिया लेप्रा नामक जीवाणु के कारण होती है। उन्होंने लोगों को बताया कि काम के आसपास गांठे, त्वचा पर हल्के रंग के धब्बे जो चपटे और फीके हो और बताया कि यह रोग खांसने और छीकने से फैलता है। कुष्ट रोगी के लिए अस्पताल में इलाज निशुल्क उपलब्ध है और इस रोग की दवा 18 माह तक लेनी पड़ती है फिर जाकर कुष्ट रोग जड़ से खत्म हो जाता है। इस में ग्राम पंचायत क्योंकि सभी सदस्य आशा वर्कर निका देवी,AWW उतार, नारा, उषा आदि मौजूद रहे।