ब्यूरो शिमला / संजय सिंह
ग्राम पंचायत फूंजा के मझेवली में (Kings brothers sports club majhewali) द्वारा नारायण कप मझेवली 9/20 का आज से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ जिला परिषद चंद्रप्रभा और प्रधान फूंजा पंचयात शशि ज़िंटा दरोहा द्वारा किया गया ।
क्लब के प्रधान रंजीत जेल्टा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में अब तक 70 टीमो अपना नाम लिखा चुकी है। उन्होंने कहा कि मझेवली में किंग्स ब्रदर्स स्पोर्ट्स क्लब मझेवली काफी लंबे समय से इसी तरह की प्रतियोगिताएं करवा रहे हैं। जिसमें ग्राम वासियों का और पंचायत के सभी सदस्यों द्वारा पूर्ण सहयोग दिया जाता है। परंतु अभी तक क्लब के भवन का निर्माण नहीं हुआ है। जिसके लिए जिला परिषद चंद्रप्रभा जी ने क्लब को एक लाख रुपए की राशि दी।
क्लब के सदस्यों ने इसके लिए जिला परिषद चंद्रप्रभा आभार जताया। क्लब के सदस्यों ने क्लब के फर्नीचर की कमी को लेकर जिला परिषद चंद्रप्रभा को ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर महिला मण्डल प्रधान इंदु चौहान जी क्लब के प्रधान रंजीत जेल्टा, वॉइस प्रधान अमित करेंगटा और कुलदीप धीमान, वीर सिंह टैगटा, गौरव नेगी, सोहन दत्त लारज़ू, अविनाश धरेक,चाँद हुर्मी व ग्रामवासी मौजूद रहे।