संवाददाता / प्रदीप चंदेल
बिलासपुर, 7फरबरी
गत दिवस यहां के थाना कोट पुलिस के एएसआई ने समीपी गांव दभट से एक व्यक्ति से 10 लीटर शराब बरामद करने में सफलता हासिल की मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को किसी व्यक्ति ने बताया था कि गांव दभट में झाड़ियों के पिछली तरफ अवैध शराब का कार्य करते हैं पुलिस ने शिकायत के आधार पर गत शाम एक व्यक्ति के हाथ में पांच 5 लीटर की दो प्लास्टिक की कैनियां जिनमें अवैध रूप से शराब थी व्यक्ति पुलिस पार्टी को देख कर जब भागने लगा तो ए एसआई ने पुलिस साथियों के साथ मिलकर उक्त व्यक्ति को अपने कब्जे में लिया पूछने पर व्यक्ति ने अपना नाम सुनील कुमार सुपुत्र शंकर दास निवासी गांव दभट डाकखाना मजारी बताया कैनियों को दभट निवासी जगतार सिंह व अक्षर राम के सामने खोलकर चेक किया तथा सूंघने पर पुलिस ने दोनों कैनियो से 5- 5 लीटर कुल 10 लीटर शराब बरामद की पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है