संवाददाता / मोनिका ठाकुर
रामपुर उपमंडल के सराहन में रोप वे तथा खोलीघाट के समीप प्रदेश सरकार द्वारा झंगद् मे सीए स्टोर को स्थापित करने की मंजूरी देने पर रामपुर ब्लॉक कांग्रेस ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया है, इस बारे कांग्रेस अध्यक्ष सतीश वर्मा ने रामपुर के होटल नव नाभ मे आयोजित एक प्रेस वार्ता मे कहा कि रामपुर क्षेत्र को सरकार ने एक नहीं तीन-तीन तोहफे दिए हैं.
उन्होंने कहा कि सराहन में रोप-वे लगने से इस क्षेत्र में पर्यटन को पंख लगेंगे, साथ ही झंगड़ में सीए स्टोर की स्थापना से सेब बाहुल्य ननखड़ी, खमडी के साथ साथ बागी, कुमारसेन, थानेधार, नारकंडा तक के बागवान लाभान्वित होंगे,इसके लिए ब्लॉक कांग्रेस मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करने के साथ-साथ लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, स्थानीय सांसद प्रतिभा सिंह तथा विधायक नंदलाल का भी आभार व्यक्त करते हैं जिनके अथक प्रयास से इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाया गया. साथ ही जो टिक्कर-ननखड़ी सड़क के लिए पर्याप्त धनराशि सरकार ने मुहैया करवाई है उसके लिए भी क्षेत्र की जनता ने सरकार का आभार व्यक्त किया है, क्योंकि टिक्कर कमाडी सड़क उपरोक्त क्षेत्र की जीवन रेखा है. यह ननखरी तहसील की 17 पंचायतों में से 12 पंचायतों से होकर गुजरती है.
इस सड़क के जीर्णोद्धार होने से यह क्षेत्र उन्नति के नए आयाम स्थापित करेगा. इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस महासचिव संजीव खूंद, रुमाल सिंह मेहता, हरीश मेहता, राजीव नेगी, जगत भंडारी, यशपाल, राजीव ठाकुर तथा जगत भंडारी मौजूद रहे.