Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

जम्मू कश्मीर, पुलवामा के आतंकी हमले में 1 जवान शहीद

संवाददाता / रामेश्वर दयाल

55वीं राष्ट्रीय राइफल ग्रेनेडियर में बतौर सिपाही तैनात रामपुर क्षेत्र की किन्नू पंचायत के 26वर्षीय जवान को जम्मू
कश्मीर के पुलवामा में शहादत मिली है। उनके सम्मान के लिए आज ज्यूरी बाजार को बंद कर दिया गया है।
पंचायत के पीथ्वी गांव के निवासी पवन दंगल घर के इकलौते बेटे थे, उनकी शहादत पर जहाँ परिवार समेत क्षेत्रवासी गर्व महसूस कर रहे है, वही क्षेत्र में शोक की लहर भी दौड़ गई है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को पुलवामा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमें पवन को गोली लगी। जहां से उसे आर्मी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। इस बात की पुष्टि एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने की। उन्होंने कहा कि आर्मी की तरफ से ये जानकारी दी गई है कि किन्नू के पिथ्वी गांव का पवन दंगल शहीद हो गया है।

बुधवार को पवन का पार्थिक शरीर शिमला पहुंचाया जाएगा, जिसके बाद उसे रामपुर लाया जाएगा। पिता व अय सदस्य सूचना मिलते ही जमू कश्मीर निकल गए है। पवन के शहीद होने की सूचना से हर कोई दुखी है। सभी ने पवन की बहादुरी को सलाम किया है। प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक पवन का पार्थिकी शरीर जैसे ही रामपुर पहुंचता है तो उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय समान के साथ किया जायेगा।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *