संवाददाता / मोनिका ठाकुर
ज्यूरी : 55वीं राष्ट्रीय राइफल ग्रेनेडियर में बतौर सिपाही तैनात रामपुर क्षेत्र के किन्नू पंचायत के 26वर्षीय जवान को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहादत मिली है। उनकी आत्मा शांति के लिए ज्यूरी मेमोरियल में श्रृद्धांजलि दी।शहीद पवन कुमार दंगल की फोटो के सामने उनके आत्मा शांति के लिय मोन किया गया ,फूल मालाओं, देशभक्ति गीत गा कर और उनु महादेव मंदिर तक पवन कुमार दंगल अमर रहे नारे लगा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
उनकी आत्मशांति के लिए ज्यूरी बाजार, आई टी भी पी के जवान, रिटायर फॉर्सेट रेंजर गोपाल मेहता, भूतपूर्व प्रधान राजेंद्र सुनेल, प्रताप वर्मा व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रकाश दंगल, सुनील शर्मा, पंजु कपिल, तुंगेश्वर् शर्मा, देवी राम गौतम, अरविंद सूद, उप प्रधान अरुण शर्मा, प्रधान तम्पा देवी, अनीता नेगी, शांति नेगी शकुंतला देवी, उषा वर्मा, राज कांता भारद्वाज, पी सी खोजान, केशव नेगी, देवी दास,स्कूली छात्र और अध्यापक मौजूद रहे।