संवाददाता/ प्रदीप चंदेल
बिलासपुर, 7फरवरी
श्री नैना देवी जी के साथ लगते गांव सरनी में आज महावीर यूथ क्लब श्री नैना देवी जी द्वारा श्री सिद्ध बाबा जी के मंदिर में आज मूर्ति स्थापना का उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर महावीर यूथ क्लब श्री नैना देवी जी के प्रधान ललित कुमार उप प्रधान रणजीत सिंह कोषाध्यक्ष चरणजीत सिंह व मीडिया प्रभारी अश्विनी कुमार तथा बाकी सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।पूर्णिमा की इस पावन दिवस पर महावीर यूथ क्लब श्री नैना देवी जी ने गांव के सभी लोगों को जिसमें बुजुर्गों औरतों और बच्चों को गाड़ियों द्वारा ले जाकर भरमोती और गुरु का लाहौर ले जाया गया जहां पर भरमोती में मूर्तियों का स्नान करवाया गया उसके उपरांत लोगों ने वहां दर्शन किए।इस पर गांव के लोगों ने महावीर यूथ क्लब के प्रधान ललित कुमार और सदस्यों का बहुत-बहुत धन्यवाद किया तथा उन्होंने कहा कि यूथ क्लब के सहयोग से आज गांव के मंदिर में बाबा बालक नाथ जी ,नारसिंह जी, गोरखनाथ जी, और गुगा जाहर पीर जी की मूर्तियों की स्थापना की गई तथा संस्था द्वारा गांव के बुजुर्ग महिलाओं और बच्चों को आज भरमोती और गुरु का लाहौर में स्नान करवाया गया और दर्शन भी करवाएंगे।संस्था के प्रधान ललित कुमार ने कहा कि संस्था के सदस्यों के सहयोग से आज सरनी गांव के मंदिर में यह उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया है और संस्था पहले भी ऐसे सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेती है और भविष्य में भी सदस्यों के सहयोग से ऐसे समाजिक कार्य संस्था द्वारा निरंतर किए जाते रहेंगे।