संवाददाता / प्रदीप चंदेल
पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए वारिस पंजाब दे के अध्यक्ष एवं खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के गिरफ्तार करने की एवज में नयना देवी के साथ लगती सीमा कोला वाला टोबा, ग्वालथाई तथा कैंची मोड में पुलिस पहरा तेज कर दिया है हिमाचल प्रदेश में पंजाब से जुड़ी सीमाओं पर अब सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है नयना देवी पुलिस के डीएसपी विक्रांत ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में माहौल ना बिगड़े इसके चलते पूरी सीमाओं को सील कर दिया गया है
तथा चप्पे-चप्पे पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है यहां यह बता दें कि पंजाब पुलिस द्वारा वारिस पंजाब के अध्यक्ष एवं खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के गिरफ्तार करने की एवज में पंजाब में इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं और उसी की तर्ज पर सभी सीमाओं में भी सुरक्षा प्रहरी प्रदेश सरकार ने बैठा दिए ताकि कोई भी तथा किसी भी प्रकार की कोई असुरक्षा हिमाचल प्रदेश में ना पनपे ! बिलासपुर के कोला वाला टोबा कैंची मोड़ तथा ग्वाल्थाई में नाकाबंदी कर दी गई है वही पुलिस आने-जाने वालों पर अपनी कड़ी एवं पैनी नजर रखी हुई है ताकि किसी प्रकार की कोई भी अनियमितता ना हो !