संवाददाता / प्रदीप चंदेल
19, मार्च
हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में आज रविवार के दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता जी के दर्शन किए । हालांकि पंजाब में हाई अलर्ट के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था यथावत बरकरार रही ।पंजाब हिमाचल हरियाणा दिल्ली और अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में श्रद्धालु माताजी के दर्शन किए और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया और प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां डाली ।सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था।हालांकि मंदिर के कपाट सुबह 4:00 बजे खोल दिए गए थे लेकिन उसके बावजूद भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंचे और दोपहर की आरती के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ 5 नंबर सेक्टर तक पहुंच चुकी थी। होमगार्ड के जवानों ने छोटे-छोटे ग्रुपों में श्रद्धालुओं को रोका और उन्हें लाइनों में माता के दर्शन के लिए भेजा । मंदिर के अंदर सुव्यवस्था कायम रही श्रद्धालुओं ने आराम से माता के दर्शन किए पूरा नैना देवी परिसर ऊंचे जयकारों से गूंजता रहा।