संवाददाता / प्रदीप चंदेल
बिलासपुर : विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में सप्तमी अष्टमी नवरात्रा के दिन बढ़ने वाली भीड़ के दृष्टिगत जिला पुलिस अधीक्षक गोकुल कार्तिकेयन ने शहर की कानून व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उनके साथ डीएसपी मेला अधिकारी विक्रांत और थाना प्रभारी गौरव शर्मा भी मौजूद थे
नवरात्रा के इस पावन बेला पर जिला पुलिस अधीक्षक ने माताजी के दर्शन कीये और माताजी का शुभ आशीर्वाद भी प्राप्त किया।पुजारी प्रदीप शर्मा ने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना करवाई।जिला पुलिस अधीक्षक गोकुल कार्तिकेयन ने पत्रकारों को बताया कि नवरात्रा के दौरान पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है कानून व्यवस्था पूरी तरह से सुचारू है।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मेला के दौरान इस बार दो डीएसपी तैनात किए गए हैं ताकि शहर में किसी भी प्रकार की दिक्कत श्रद्धालुओं को ना आए उन्होंने कहा कि मेला के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं और असामाजिक तत्वों पर भी पुलिस का पूरी तरह से नजर रखी है।उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह श्रद्धालुओं के सोहाद पूर्ण व्यवहार करें।