संवाददाता / प्रदीप चंदेल
बिलासपुर
उत्तरी भारत के विख्यात तीर्थ स्थल श्री नयना देवी जी में चैत्र मास के नवरात्रे धूमधाम से चल रहे हैं आज सप्तमी नवरात्रे के दौरान माता श्री नयना देवी जी के दर्शनों के लिए उत्तर प्रदेश से लगभग 100 से जायदा बसों का काफिला माताजी के दर्शनों के लिए उमड़ पड़ा जिसके चलते घ्वांडल चौंक से लेकर कोहनी मोड़ से काफी आगे तक काफी लंबी लंबी गाड़ियों की कतारें देखी गई तथा देखते ही देखते यात्रियों की संख्या इतनी बढ़ गई कि मंदिर में तैनात सुरक्षा कर्मियों तथा पुलिस कर्मियों के हाथ पाँव फूल गए परन्तु पुलिस तथा मंदिर के अंदर सुरक्षाकर्मियों ने बखूबी से अपना जिम्मा संभाला तथा धीरे-धीरे सारी स्थिति सामान्य कर दी ! सातवें नवरात्रे के दौरान हर वर्ष की भांति इस बार भी अलीगढ़ तथा उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों से माता के दर्शनों के लिए श्रद्धालु पहुंचते हैं उसी तर्ज पर आज भी भारी श्रद्धालुओं की संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंचे ! आज सुबह ही लगभग 2:00 बजे माता मंदिर के मंदिर के कपाट खुल चुके थे तथा श्रद्धालुओं के लिए दर्शन लगातार जारी रहे चूँकि सारी व्यवस्था व्यवस्थित रही पानी, बिजली तथा सफाई का प्रबंध भी ठीक रहा ।लेकिन एकाएक कई बसों के पहुंचने से यहां तक स्थानीय लोगों को भी आने जाने में यहां तक जो लोग ड्यूटी के लिए अलग अलग विभागों में गांव से आते हैं उन्हें भी काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा जानकारी के अनुसार आज कल हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के पेपर भी लगे हुए हैं ऐसे में कई बच्चे जाम में फंसते दिखाई दिए उधर जानकारी के अनुसार आज लगभग 15 हजार से जयादा श्रद्धालु माता के दर्शन कर चुके थे
नगर परिषद् के कार्यकारी अधिकारी प्रीतिमा राय ने बताया कि वो स्वयं सफाई व्यवस्था पर निरिक्षण कर रहे हैं तथा सभी आगे पसरी दुकानों को लगभग हटा दिया गया है उन्होंने कहा कि सभी गलियों शोचालयों में कीटनाशक दवाईयां भी छिड़का दी गयी ! मंदिर न्यास से मिली जानकारी के अनुसार छठे नवरात्रि के दौरान मंदिर न्यास को 10,64398 नगद तथा 900 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुई मिली जानकारी के अनुसार अब तक मंदिर न्यास को 63,51,286 हजार नगद 52 ग्राम 300 मिलीग्राम सोना 11 किलो 283 ग्राम चांदी अब तक मंदिर न्यास को प्राप्त हो चुकी है