संवाददाता / मोनिका ठाकुर
रामपुर बुशहर के रतनपुर में मझेवली लिंक रोड पर पुलिस ने एक व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी से 118.7 ग्राम चरस बरामद की है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एसडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात शाम के समय झाकड़ी पुलिस थाने की टीम रतनपुर में गश्त पर थी। जैसे ही पुलिस की टीम मझेवली लिंक रोड पर पहुंची तू रतनपुर की ओर से आ रहा व्यक्ति पुलिस को देखकर डर गया। इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर उससे पूछताछ की। इस दौरान व्यक्ति के पास से 118.7ग्राम चरस बरामद हुई।आरोपी की पहचान निवासी मघारा के रूप में हुई।